सावन के अंतिम सोमवार पर भक्तगण पूजा अर्चना को पहुंच रहे हैं मोतीनाथ धाम एवं शिवगादि धाम

साहिबगंज : श्रावण मास की आज अंतिम सोमवारी पर मोती झरना स्थित मोतीनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं एवं कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी ।

इसके साथ ही 30 दिनों तक चलने वाला श्रावणी मेला अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। जहां पूरे महीने श्रद्धालुओं एवं कांवरियों की भीड़ जिले के मोतीनाथ धाम एवं बरहेट स्थित शिवगादी धाम में उमड़ती है।

राज्य के कई राज्यों से आए श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुसार बाबा पर जल अर्पण करते हैं तथा उनकी विधिवत पूजा अर्चना करते हैं। दूरदराज से लोग जल भरकर पैदल बाबा के दर्शन को आते हैं और भोलेनाथ से मनोकामना मांगते हैं। 

 इस बार कांवरियों एवं श्रद्धालुओं लंबी दूरी तय कर बाबा भोलेनाथ के दर्शन एवं उनकी पूजा के लिए आ रहे हैं आज सावन के अंतिम सोमवार को भी मोती नाथ धाम में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां लोग भक्ति में रमे हुए बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं ऐसे खास मौके पर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की है।
मोतीनाथ धाम एवं शिवगादि धाम में पूजा समिति ने भी श्रद्धालुओं के लिए  विशेष व्यवस्थाएं रखी।  पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बीच शरबत एवं फल परोसा गया।

उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले वासियों को सावन की अंतिम सोमवार की बधाई दी है । उन्होंने कहा कि भक्तगण कतारबद्ध होकर जाएं एवं अपनी पूजा अर्चना संपन्न करें। इस बीच उन्होंने पूजा समिति को पूरे सावन महीने में भक्तों की सुविधाओं के लिए तत्पर रहने एवं जिला प्रशासन की सहायता करने के लिए भी धन्यवाद दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!