रामगढ़: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में जिला नियोजनालय रामगढ़ द्वारा छावनी परिषद फुटबॉल मैदान रामगढ़ मे वित्तीय वर्ष 2023 – 24 का द्वितीय एक दिवसीय दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत सिन्हा, विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अम्बा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ शीलवंत कुमार भट्ट, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद, अंचल अधिकारी सतेंद्र नारायण पासवान सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेला का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने जिला प्रशासन रामगढ़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के युवाओं व युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया है बहुत ही सराहनीय है। इस मेले के माध्यम से यहां के स्थानीय युवाओं एवं युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार लोकल स्तर पर रोजगार का अवसर मिल रहा है।
साथ ही उन्होंने रोजगार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी रोजगार में जाने से पहले पैकेज की चिंता नही करनी चाहिए बल्कि अपनी कार्यशैली से बेहतर कार्य करना चाहिए जिससे आपको आपकी मेहनत और कार्यशैली के बदले भविष्य में बेहतर पैकेज मिले।
कार्यक्रम के दौरा विधायक, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अम्बा प्रसाद ने बताया कि झारखंड सरकार के अथक प्रयास से स्थानीय बेरोजगार युवाओं व युवतियों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 75% नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 लागू किया गया है सभी के सहयोग से उपरोक्त अधिनियम के तहत कौशल के आधार पर स्थानीय एवं विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराना झारखंड सरकार की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ शिलवंत भट्ट ने कहा कि रामगढ़ में विभिन्न कल कारखानों के कारण रोजगार की संभावना बहुत ज्यादा है। साथ ही उन्होंने नियोजकों से प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी में जाने के बाद आने वाली समस्याओं का कैसे सामना करें इस विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी।
वही मौके पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा व माननीय विधायक, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सुश्री अंबा प्रसाद के हाथों नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया गया।
रोजागर मेले में निजी क्षेत्र के 14 नियोजकों एवं कूल 19 नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा कुल 1531 रिक्तियों के साथ उक्त मेले में भाग लिया गया। मेले में लगभग 800 आवेदक/आवेदिकाएँ सम्मिलित हुए। जिसमें कुल 210 को चयनित एवं कुल 462 को शॉटलिस्टेड किया गया।
आयोजन में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी रामगढ़ सत्येंद्र नारायण पासवान, विनोद कुमार सिंह, शेखर अमजद इमाम, वंदना कुमारी, अर्चना डुंगडुंग, अंजलिना कुजूर, बबलू नायक, नरेश कुमार महतो, खुर्शीद आलम, जितेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे