बड़कागांव: डीएवी जोन-एफ के अंतर्गत दो दिवसीय कलस्टर लेवल खो-खो एवं स्केटिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में डीएवी उरीमारी ओवरऑल चैम्पियन बना। टूर्नामेंट में कुल 150 बच्चे शामिल हुए। टूर्नामेंट में विभिन्न डीएवी विद्यालयों के लड़कों और लड़कियों की कुल 7 टीमों ने भाग लिया।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उरीमारी मुखिया कमला देवी शामिल हुईं। वहीं सम्मानित अतिथियों में एएसआई उरीमारी ओपी,सामाजिक कार्यकर्त्री सुषमा श्रीवास्तव तथा गणमान्य अभिभावक शामिल थे। खो -खो बालक वर्ग अंडर 17 में डीएवी उरीमारी विजेता, डीएवी बरही उपविजेता रहा । खो- खो बालक वर्ग (अंडर 19) डीएवी कोडरमा विजेता, और डीएवी भरेचनगर उपविजेता रहा। खो-खो बालिका वर्ग (अंडर 19) डीएवी उरीमारी विजेता और डीएवी भरेचनगर उपविजेता बना। वहीं स्केटिंग बालक वर्ग (कोयड्स) में डीएवी उरीमारी के आर्यन कुमार को बेस्ट प्लेयर चुना गया। वहीं स्केटिंग बालक वर्गइन-लाइन में डीएवी उरीमारी के वंश कुमार, स्केटिंग बालिका वर्ग कोयड्स) में डीएवी हजारीबाग की अविशा गुप्ता, स्केटिंग बालिका वर्ग इन-लाइन में डीएवी उरीमारी की शमन ने बाजी मारी। इन-लाइन बालक वर्ग तथा कोयड्स बालिका वर्ग में डीएवी उरीमारी ओवर आल चैम्पियन बना, जबकि इन-लाइन बालिका वर्ग तथा कोयड्स बालक वर्ग में डीएवी हजारीबाग विजेता रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुखिया कमला देवी ने कहा कि डीएवी उरीमारी ने इस क्षेत्र का नाम न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। हम सभी इस क्षेत्र के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
वहीं विद्यालय के प्राचार् उत्तम कुमार राय ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विभिन्न विद्यालय से आए प्रतिभागी बच्चों, उनके मार्गदर्शक शिक्षकों, विद्यालय के पूर्व खेल के क्षेत्र मे ख्यातिप्राप्त छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को धन्यावाद दिया।