जिंदल स्टील एंड पावर में उत्साह से मना अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं : पीयूष पांडेय 

रामगढ़: जिंदल स्टील एंड पावर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिंदल क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रामगढ़ पियूष पांडेय ने “आशा-दी होप” के दिब्यांग बच्चों के साथ केक काट कर किया।

कार्यक्रम के उद्देश्यों के संदर्भ में सीएसआर विभाग द्वारा प्रकाश डाला गया और विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने कई सांस्कृतिक नृत्य और प्रेरणादायक नाटक की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में आगे दिव्यांंग बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय ने जेएसपी फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं की  प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। जिंदल कंपनी प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है।अवसर पर पीयूष पांडेय ने “आशा दी होप” केंद्र का भी भ्रमण कर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया।

इस मौके पर प्लांट हेड  आशीष जैन ने सीएसआर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की प्रशंशा की। साथ ही कहा कि जिंदल कंपनी जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से निरंतर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर कार्य करने के लिए जिससे क्षेत्र में लोगों आर्थिक विकास हो रहा है। आगे भी हमरा प्रयास होगा कि इस तरह का कार्य क्रम का आयोजन हो।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एचआर हेड अजय झा का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुख सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!