DC gave guidelines in the meeting regarding Chief Minister's visit to Palamu

पलामू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू दौरे को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिये।

उन्होंने संभावित कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्टेडियम से हवाई अड्डा तक विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए इमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए।

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की सफलता का को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। इस हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी उप विकास आयुक्त के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सूची सौंपना सुनिश्चित करें.इस अवसर पर सभागार में नगर आयुक्त जावेद हुसैन,अपर समाहर्ता समेत अन्य जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे वहीं सभी बीडीओ-सीओ वर्चुअल मोड से जुड़े रहे।

बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी पदाधिकारी/कर्मचारी/अभियंता को अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय में बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने हेतु निर्देशित किया.उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी एब्सेंट समझ जाएंगे इसके बाद इन सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जायेगी। 

By Admin

error: Content is protected !!