DDC held a meeting of District Ganga CommitteeDDC held a meeting of District Ganga Committee

रामगढ़: समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम जिला गंगा समिति की पूर्व  की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली।

नमामि गंगे योजना के तहत गंगा एवं उसकी सहायक नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से संचालित भुवन गंगा एप के माध्यम से चिन्हित किये गए रामगढ़ जिले के विभिन्न जल स्रोतों में ड्रेनेज व डंप स्थलों की जानकारी उप विकस आयुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से ली एवं कार्य में प्रगति लेन संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को एक नवंबर से आठ नवंबर तक आयोजित होने वाले गंगा उत्सव की जानकारी दी गई।  जिसपर उप विकास आयुक्त ने नमामि गंगे योजना के तहत गंगा उत्सव के दौरान छावनी परिषद एवं नगर परिषद को अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षा रोपण करते हुए फोटोग्राफ और विडीओग्राफ जिला जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान टोप्पो ने दामोदर बचाओ संस्था के प्रतिनिधि गोविंद मेवाड़ को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर दिनाक 06 नवंबर 2023 को स्थल चयनित करते हुए नमामि गंगे योजना के तहत मैराथन दौड़ आयोजित करते हुए लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सीसीएल रजरप्पा को भी दिनांक 08 नवंबर 2023 को जिला स्तर पर गंगा उत्सव से संबंधित वृहत्त रूप से मैराथन दौड़ आयोजित करने का निर्देश दिया।

 बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को इस वर्ष के लिए बनाए गए कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने, रामगढ़ जिले को धार्मिक रूप से पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!