रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत के.के. पंचायत के दत्तो कोलियरी में गुरूवार को नवविवाहिता किरण कुमारी (24वर्ष) का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता पाया गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा पुलिस को गुरुवार की सुबह गुड्डू कुमार पिता स्व. भरदुल राम दतो निवासी की पत्नी किरण देवी के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां कमरे की सीलिंग से दुपट्टे के सहारे किरण देवी का शव मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन में जुट गई। 

इधर, पुलिस द्वारा किरण देवी की मौत की सूचना फोन पर उसके मायके वालों को दी गई। बोकारो से भुरकुंडा पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता धनेश्वर राम, बोकारो जिला के करमागड़ा निवासी ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व 13 दिसंबर 2023 को किरण की शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि किरण के ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते आ रहे थे। किरण की हत्या करके आत्महत्या का रूप देने को कोशिश की जा रही है।  

मृतका के पिता ने किरण के पति गुड्डू राम, सास सुमित्रा देवी, दो देवर मंटु राम और छोटू राम सहित चाचा ससुर राजू राम के विरुद्ध भुरकुंडा ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। भुरकुंडा पुलिस फिलहाल मामले को लेकर मृतका की सास और उसके देवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार जांच चल रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा। 

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!