महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा, दी आंदोलन की चेतावनी
रामगढ़: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन एवं विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय को क्षेत्रीय अस्पताल सयाल या उरीमारी में बनवाने को लेकर सैकड़ों लोगों यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव के नेतृत्व में महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा है।
सौंपें गए मांग पत्र में कहा गया है कि बरका-सयाल प्रक्षेत्र का महाप्रबंधक कार्यालय को वर्तमान में सयाल में चल रहा है। जिसे बीटीटीआई बुध बाजार में स्थानांतरण करने की तैयारी किया जा रहा है और नया भवन का निर्माण किया जाएगा। इसलिए हम सभी लोग राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले विस्थापित, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, समाजसेवी एवं संस्था के लोग मांग करते हैं कि क्षेत्रीय आदर्श अस्पताल सयाल में शिफ्ट किया जाए नहीं तो उरीमारी क्षेत्र में बनवाया जाए।
उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा परियोजना सभी उत्पादन के क्षेत्र हैं। तीनों परियोजना का मैन पावर लगभग 1800 है। साथ में हेन्देगीर, सयाल परियोजना से भुरकुंडा, सेंट्रल सौन्दा, सौन्दा डी का दूरी भी कम है, ड्यूटी करने के लिए आने-जाने में कम समय लगता है। इन सभी उपलब्धियों को देखते हुए महाप्रबंधक कार्यालय को स्थानांतरित कर क्षेत्रीय आदर्श अस्पताल सयाल में शिफ्ट करवाया जाए नहीं तो उरीमारी में महाप्रबंधक कार्यालय बनवाया जाए। पत्र के अंत में कहा गया है कि उपरोक्त बातों को मद्देनजर रखते हुए 10 दिनों के अंदर वार्ता नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मांग पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से धीरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ जी आर भगत, सीताराम किस्कू, महादेव बेसरा, चरका करमाली, विश्वनाथ मांझी, दिलीप कुमार, कंचन मांझी, लालो महतो, सत्येंद्र सिंह, उमा शंकर पांडेय, साधु राम, कानू मरांडी, तालों बेसरा, जयंत तुरी, दीपक विश्वकर्मा, टहल गोप, मो. अली हसन खान, महेंद्र सिंह, विश्राम सोरेन, महेश गंझू, महेश गिरी, महेश करमाली, अजय मिश्रा, दीपक कुमार, द्वारिका ठाकुर, युगल कुमार, सदन राम, कजरू उरांव, रामदुलार प्रसाद, मोहम्मद हसन, लालदेव मांझी, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, सिगू मांझी, रवि पावरिया, मनु टुडू, महेंद्र सिंह, रमेश बेदिया, धर्मदेव करमाली, विनोद मुंडा, मोहम्मद असलम, दीपक कुमार यादव, संजय कुमार यादव, राजेंद्र यादव, चंद्रदीप चौधरी, चंदू जयसवाल, रामेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद थे।