डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित
हजारीबाग : डाड़ी प्रखंड क्षेत्र को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने समेत 11सूत्री मांगों को लेकर किसान संग्राम समिति और झारखंड ग्रामीण मज़दूर सभा के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। जहां मुख्यमंत्री के नाम से स्मारपत्र बीडीओ को सौंपा गया।
आंदोलनकारियों की मांगो में मुख्य रूप से हजारीबाग जिला समेत तमाम झारखंड राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए युद्ध स्तर पर ग्रामीण समिति की देखरेख में राहत कार्य चलाने, खाद्य पदार्थों से अविलंब जीएसटी हटाने, किसानो का कृषि लोन माफ़ कर केसीसी के तहत कर्ज देने, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा मुफ्त देने, गैर मजरुआ जमीन का अविलंब रसीद काटने, वन अधिकार कानून 2006 लागू करने, जनता की सुविधा हेतु गिट्टी बालू पर रोक हटाने, गिद्दी नया मोड़ सड़क की अविलंब मरम्मति कराने तथा पॉवर प्लांट में कोयला का लोडिंग लोकल सेल मजदूरों से करवाने की मांग शामिल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हासिम अंसारी तथा संचालन गोविन्द बेदिया ने किया। मौके पर सुंदरलाल बेदिया, देवचंद महतो, राजेंद्र गोप, अमृत राणा, सोहराई किस्कू, पच्चू राणा, अशोक गुप्ता, गोविन्द राम, कैलाश महतो, कौलेश्वर राम, शक्ति बेदिया, शहीद अंसारी, बिनोद प्रसाद, मानाराम मांझी, जगदीश महतो, बुधनी देवी, चरण गंझू, लोदो मुंडा सहित अन्य मौजूद थे।