पलामू : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त जिले में चल रही विकास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस लक्ष्य के साथ सभी पदाधिकारी कार्य करें.उन्होने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ ससमय पूरा करें।

आर्थिक रूप से संपन्न लोगों का राशन कार्ड सरेंडर करवाना सुनिश्चित करें: उपायुक्त

बैठक में आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने डीएसओ से जिले में आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को चिन्हित करते हुए उन सभी का राशन कार्ड सरेंडर करवाने की बात कही ताकि योग्य लाभुकों को राशन कार्ड मुहैया कराया जा सके.उन्होंने रजिस्टर्ड ठेकेदारों की सूची प्राप्त कर वैसे सभी लोगों का नाम राशन कार्ड से काटने की बात कही.इसके अलावे पिछले 10 वर्षों में जिले में रजिस्टर्ड चार चक्का वाहनों की सूची प्राप्त करने व उन सूचियों को राशन कार्ड से मिलान करने एवं इसके पश्चात संपन्न लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाने पर बल दिया.इसके साथ ही उपायुक्त ने अगले सप्ताह से दूसरे फेज की धोती-साड़ी का वितरण कराने की बात कही.

उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग हेतु संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाएं,मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही.इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत कितने लोगों को लाभान्वित किया गया इससे भी अवगत हुए.इस दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण करने की बात कही.उन्होंने सभी बीडीओ को गांव-गांव घूम-घूमकर योजनाओं को निरीक्षण करने पर बल दिया.

विकास योजनाओं में बालू न बने बाधा, डीएमओ रखे विशेष ख्याल : उपायुक्त

बैठक में कई विभागों के अधिकारियों व अभियंताओं ने रोड व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन व अन्य निर्माण कार्यों में बालू उपलब्ध न होने की बात कही इस पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को खनन पदाधिकारी से संपर्क कर बालू की कमी को दूर करने की बात कही.इसी तरह उपायुक्त ने ग्रामीण विकास के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना,दीदी बाड़ी योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, सहित सभी योजनाओं के कार्य की प्रगति की जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु संबंधतों को निर्देशित किया।.इसी तरह उन्होंने पथ निर्माण विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता, लघु सिंचाई,खनन व कृषि सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।

बैठक में उप विकास आयुक्त मेघा भरद्वाज, नगर आयुक्त समीरा एस, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!