हजारीबाग : जीएम कॉलेज इचाक में आजादी के 75 वर्ष के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में देशभक्ति विषय पर प्रतिभागियों को अपना कला का प्रदर्शन करना था। जिसमे सभी प्रतिभागियों ने अलग-अलग पेंटिंग बनाया। जिसमे भारत का मानचित्र, तिरंगा झंडा, महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित कई महापुरुषों का पेंटिंग बनाया। मौके पर प्राचार्य शंभू कुमार ने कहा कि भारत स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुई है। जिसका श्रेय स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है, जिन्होंने अपना बलिदान देकर देश को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके कारण आज हमलोग अमन-चैन के साथ जीवन यापन कर रहे हैं।भारत को आजाद कराने के लिए किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और क्या-क्या कुर्बानियां भारत को देनी पड़ी यह आज की युवा पीढ़ी को जानना जरूरी है। महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव युवाओं के लिए एक संस्कार उत्सव है, जो देश के लिए योगदान देने के लिए उन्हें कभी न कम होने वाले जुनून से भर देगा। आज की युवा पीढ़ी कल का लीडर होगा और इसलिए हमें उनमें भारत के सपने और विजन को साकार करने के लिए कर्तव्य और जिम्मेदारी की भावना पैदा करनी होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, दीपक प्रसाद, रियाज अहमद, अजीत हंसदा, अजय उरांव, आशीष पांडे, संगम कुमारी, गायत्री शर्मा, विनोद कुमार मेहता, कृष्ण कुमार मेहता, राजकुमार सिन्हा, संजय प्रजापति, सुनीता टोप्पो, ललिता देवी सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!