रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को जैक मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में रांची जिले की टॉपर तहरीन फातिमा को सम्मानित किया। तहरीन फातिमा ने मैट्रिक में 97.4 प्रतिशत के साथ जिला में पहला और राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है। अपने कार्यालय में उपायुक्त ने तहरीन को मोमेंटो और उसके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सामान्य परिवार से आनेवाली तहरीन की उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व की बात है। संघर्ष करते हुए भी बेटियों को पढ़ाना ही असल मायने में ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ है। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को तहरीन के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
वहीं उपायुक्त ने तहरीन फातिमा से पूछा कि आगे क्या करना चाहती हो। जिस पर तहरीन ने कहा कि वह आगे इंजीनियरिंग करना चाहती है और उसके बाद यूपीएससी की तैयारी कर आइएएस बनना चाहती है। तहरीन के जवाब पर उपायुक्त ने हर्ष जताते हुए उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।