चतरा : नव पदस्थापित उपायुक्त अबु इमरान ने शनिवार को आदर्श मुहल्ला स्थित अंग्रेजों के कब्रगाह पहुंचे। जहां उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों को खंगालते हुए कब्रगाह का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को क़ब्रगाह की साफ सफाई करने समेत सुंदरीकरण को लेकर रामगढ़ बटालियन एवं पर्यटन सचिव को पत्राचार करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने कब्रगाह के निकट चर्च का भी अवलोकन किया। यहां चर्च केे फादर से भी उन्होंने मुलाकात की। उनसे इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी लिया। वहीं उपायुक्त ने चर्चा परिषर में बास्केटबॉल कोर्ट, इंडोर-आउट डोर स्टेडियम समेत अन्य को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने जात्राहिबाग चौक पर भी चतरा के इतिहास से जुड़ी जानकारियां ली । 

बताते चले कि सन 1857 ई में सूबेदार जय मंगल पांडेय एवं सूबेदार नादिर अली शाह द्वारा जब अंग्रेजों के विरुद्ध जंग छिड़ी उस दौरान नादिर अली शाह एवं जय मंगल पांडेय द्वारा चतरा जिले में लगभग 56 अंगेज मिलिटेंट को मार गिराया गया। उनमें से 3 ऑफिसर रैंक के अधिकारी का यहांं कब्रगाह बनाया गया।

मौके  मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अविनाश कुमार, जिला खेल कूद पदाधिकारी, तुषार राय, अंचल अधिकारी चतरा, भगीरथ महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!