धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय में सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी. जनार्दनन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विधि-व्यवस्था संधारण, चुनाव के दौरान अपराध की रोकथाम, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के बावत क्रिटिकल और वर्नरेबल बूथों के निर्धारण को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिए गए। वहीं एसएसपी ने विगत चुनाव में विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर उन बूथ पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने वैसे बूथों के चिन्हांकन कार्यों में सभी संबंधित पदाधिकारीयों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की बात कही।
इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन स्थल को चिन्हित कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश भी महोदय द्वारा दिया गया। बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडो, कुर्की जब्ती, न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट की स्थिति, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के बारे विस्तृत जानकारी ली और दिशानिर्देश भी दिए। बाहर से धनबाद आने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया। बैठक के दौरान एसएसपी ने नक्सल प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने को कहा। साथ ही पुलिस की मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश भी दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी. जनार्दनन महोदय ने कहा कि चुनाव में किसी तरह के बाहुबल व धन बल का उपयोग किसी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना सबका दायित्व है। निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की मंशा रखने वालों के खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर) अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कपिल चौधरी सहित जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना और ओपी प्रभारी मौजूद थे।