सावन में भोलेनाथ की अराधना से दूर होते हैं कष्ट : सुनीता चौधरी

रामगढ़: सावन माह की चौथी सोमवारी पर कैथा स्थित प्राचीन मंदिर में खीर महाभोग का वितरण और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मंदिर समिति के सदस्यों भगवान शिव की पूजा और दर्शन करने पहुंचे सैंकड़ों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया। 

अवसर पर रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा की और खीर महाभोग वितरण में योगदान दिया। विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शंकर की पूजा फलदायी है। सच्चे मन से आराधना करने पर भोलेनाथ भक्तों के कष्ट दूर कर उनका कल्याण करते हैं।

महाभोग वितरण में वार्ड सदस्य देवधारी महतो, नगर सचिव आजसू नीरज मंडल, मंदिर कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, कमेटी सचिव राजकुमार महतो, मंदिर के पुजारी समीर चटर्जी, संरक्षक रतन रविदास, संदीप महतो, रतनलाल महतो, अजय आस्था, अमित कुमार दास, सुरेंद्र महतो, पंचम महतो, मिक्कू मालाकार, विनय कुमार, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार ने योगदान दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!