रामगढ़: भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सजकर तैयार है। जहां धनतेरस को लेकर वाहन, बर्तन, घरेलु उपकरणों की दुकानों में रौनक बढ़ गई है, वहीं बाजार में पटाखे, मूर्ति और सजावटी सामान की दुकानों में भी लोगों भीड़ दिखने लगी है। ग्राहकों के साथ दुकानदारों में भी त्योहार का उत्साह देखा जा रहा है।
धनतेरस पर खरीदारी के लिए ग्राहक दुपहिया और चारपहिया वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और बर्तनों की दुकानों में लोग कीमत पूछते और मोल भाव करते दिख रहे हैंं। सराफा बाजार में धनतेरस पर जमकर बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं दीपावली को लेकर रंग-रोगन और हार्डवेयर दुकानों में खूब खरीदारी हो रही है। जबकि भुरकुंडा मेन रोड पर पटाखे, झालर लाइट, लक्ष्म -गणेश की मूर्ति, सजावटी सामान की दुकानें सजाई जा रही है। रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों में भी भीड़ देखने को मिल रही है।
बाजार में सड़क जाम की समस्या बरकरार
बाजार में भीड़ बढ़ने के साथ ही यातायात व्यवस्था चरमराती दिख रही है। बाजार में बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन बदस्तूर हो रहा है। वहीं कई रईसजादे सड़क पर ही जहां-तहां चार पहिया और दुपहिया वाहन लगाकर शॉपिंग करने चले जा रहे हैं। इससे दूसरे वाहन चालकों सहित आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।