रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर  मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कोषांग के अन्तर्गत अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप महली के नेतृत्व में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रामगढ़ में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके उपरांत मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। रैली प्रशिक्षण केंद्र (पटेल चौक) से होकर रामगढ़ कॉलेज तक आयोजित की गई। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान सभी 18वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को अपने-अपने क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों में जाकर जरूर से जरूर मतदान करने का अपील किया गया।  मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

By Admin

error: Content is protected !!