रांची: दशमफॉल थाना पुलिस ने बुंडू थाना क्षेत्र के बड़कोलमा निवासी धर्मपाल मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में धर्मपाल मुंडा की शादीशुदा प्रेमिका का पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दावली बरामद कर ली गई है।

रांची एसपी ग्रामीण सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ऑटो चालक धर्मपाल मुंडा का अपने ही गांव के विशेश्वर लोहरा की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। जिसे लेकर विशेश्वर लोहरा उसे मारने के लिए बहुत दिनों से प्लान बना रहा था। घटना के दिन योजना के तहत विशेश्वर लोहरा के साथी सुरेश लोहरा द्वारा मृत्तक के ऑटो को जंगल वाले रास्ते से फतेहपुर गांव एक बोरा आलू ले जाने के लिए रिजर्व किया। ऑटो का पीछा करते हुए विशेश्वर लोहरा स्कूटी पर निकला। वहीं उसके दो साथी शिव राज लोहरा और जय प्रकाश लोहरा भी बाइक से निकले। इस क्रम में गभडेया गांव के जोजोटोला के पहले सुनसान जंगल के रास्ते में उन्होंने ओवर टेक कर ऑटो रुकवाया। जहां विशेश्वर लोहरा ने दावली से मारकर धर्मपाल को मौत के घाट उतार दिया।

हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई शिशुपाल मुंडा ने बीते 28 नवंबर को दशमफॉल थाना में प्राथमिक दर्ज कराया था। कांड के उद्भेदन हेतु एसपी ग्रामीण रांची ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने  अनुसंधान करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दावली, स्कूटी, बाइक और चार मोबाईल जब्त किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

छापेमारी दल में एसडीपीओ बुंडू ओमप्रकाश, दशमफॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार मोहली, गणेश कुमार यादव सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!