• लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह • हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल बने 

हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने जनसेवा और विकास कार्यों को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रविवार को तीन प्रतिनिधियों की घोषणा की। जिनकी नियुक्ति से सांसद कार्यालय और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा और विकास कार्यों की गति तेज होगी।

सत्येंद्र नारायण सिंह को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वे लोकसभा क्षेत्र के विकास, जनसमस्याओं के समाधान और सांसद कार्यालय में जनता से सीधे संवाद के लिए मनोनित किए गए हैं।

अनिल मिश्रा को हजारीबाग जिले के विकास और प्रशासनिक समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। वे जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की देखरेख करेंगे और प्रशासन एवं जनता के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। इसके अतिरिक्त वे जिले की प्राथमिकताओं और समस्याओं को हल करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

वहीं रामगढ़ जिले के लिए राजीव जायसवाल को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। उनकी जिम्मेदारी जिले की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनना, विकास योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और जनता की आवश्यकताओं को सांसद कार्यालय तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी होगी।

प्रतिनिधियों के मनोनयन पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा है  प्रतिनिधियों का चयन उनके अनुभव, निष्ठा और जनता के प्रति उनकी सेवा भावना को ध्यान में रखकर किया गया है। हमें विश्वास है कि सत्येंद्र नारायण सिंह, अनिल मिश्रा और राजीव जायसवाल अपने-अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान की दिशा में ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेंगे।

वहीं सांसद ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि अपनी समस्याओं, शिकायत या किसी प्रकार के सुझाव के लिए प्रतिनिधि आपके संपर्क में रहेंगे। जनता इनसे सीधे संपर्क कर अपनी बात सांसद कार्यालय तक पहुंचा सकती है। यह कदम जनता की समस्याओं को तेज़ी से सुलझाने के साथ-साथ सांसद कार्यालय की कार्यक्षमता को भी बढ़ाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!