Direct flight service will start soon from Ranchi to many big citiesWelcome of Mp Sanjay seth

रांंची एयरपोर्ट सलाहकार समिति की हुई बैठक

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में यात्री सुविधाओं के विस्तार सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से निदेशक के. एल अग्रवाल ने एयरपोर्ट के अबतक की उपलब्धियों से बैठक में मौजूद सदस्यों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने भावी योजनाओं और नये विमान सेवाओं की भी जानकारी दी। इससे पूर्व पौधा भेंटकर बैठक में सांसद का स्वागत किया गया। 

बैठक के दौरान बताया गया कि अकाशा एयरलाइंस के द्वारा अगले महीने से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी। वही इंडिगो जयपुर और मुंबई के लिए नई विमान सेवा शुरू करेगी। एयर एशिया के द्वारा 10 जून से सीधे मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा इंडिगो के द्वारा नई दिल्ली के लिए 240 यात्रियों की क्षमता वाली विमान सेवा शुरू की जाएगी। बताया गया के जेट एयरवेज ने भी रांची से अपनी सेवा शुरू करने को लेकर संभावनाओं पर विचार किया है। बहुत जल्द इसके परिणाम भी देखने को मिलेंगे।

बैठक के दौरान कहा गया कि एयरपोर्ट पर अब एक्स-रे कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यात्रियों के लिए नई मशीन लगा दी गई है और बहुत जल्द ही इसे चालू किया जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा रांची से हिनू चौक तक का सौंद्रीयकरण कार्य किए जाने की बात इस बैठक में कही गई।

वहीं बैठक में सांसद संजय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस एयरपोर्ट ने यात्री सेवा में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सांसद ने  कहा कि रांची से देवघर की नियमित विमान सेवा सावन में शुरू की जाए। प्रतिदिन यहां से देवघर के लिए विमान उपलब्ध हो ताकि देश विदेश से आने वाले शिव भक्त श्रावण में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन और भी सुगमता पूर्वक कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने विमान यात्रा के किराए में हुई बेतहाशा वृद्धि पर  विमान कंपनियों के प्रबंधकों से भी बातचीत की और उन्हें बेतहाशा किराया बढ़ोतरी पर नियंत्रण के निर्देश दिए।

By Admin

error: Content is protected !!