धनबाद: खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) मुख्यालय में बुधवार को 125वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे शामिल हुईं। अवसर पर डीजीएमएस महानिदेशक उज्जवल ताह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शोभा करंदलाजे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान डीजीएमएस की उपलब्धियों और खान सुरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी प्रगति पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। साथ ही श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने डीजीएमएस का नया लोगों भी जारी किया। वहीं आपातकालीन स्थिति में खनिकों की रक्षा करनेवाले बचाव दल को सम्मानित किया गया।
अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए शोभा करंदलाजे ने कहा कि डीजीएमएस का 125वां वर्षगांठ अधिकारियों और श्रमिकों के प्रयास और बलिदान का प्रतीक है। श्रमिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि डीजीएमएस खनिकों की सुरक्षा का दायित्व प्रतिबद्धता के साथ निभाता रहा है। वहीं उन्होंने नये चार श्रम कानून के प्रति जागरूकता फैलाने का भी आव्हान किया।
बताते चलें कि वर्ष 1902 मे खनिकों के जीवन की रक्षा के उद्देश्य से खान सुरक्षा महानिदेशालय की स्थापना की गई थी। जो खनिकों की सुरक्षा और खनन उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।
