Dirty drain water flowing on Bhurkunda main road, causing trouble to people

रामगढ़:  भुरकुंडा-पतरातू ट्रेकर स्टैंड के निकट मेन रोड पर जाम नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। नाली में जमे कचरे की दुर्गंध और सड़क पर बहती गंदगी से राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यह बदहाल स्थिति वर्कशॉप जानेवाले रास्ते से ट्रेकर स्टैंड तक है।

यहां कचरे पर ही रामगढ़ और पतरातू जानेवाले ऑटो लगे हुए दिखते हैं। भुरकुंडा से रांंची जानेवाली बसें भी यही से खुलती है। वहीं नाली और कचरे के ठीक बगल में फास्ट फूड के कई ठेले और खोमचे भी लगे दिखते है। ऐसे में गंदगी में पनपते मक्खी-मच्छर और अन्य किटाणु लोगों के स्वास्थ्य पर न सिर्फ बुरा प्रभाव डाल सकते हैं, बल्कि कई बिमारियों को न्योता भी दे सकते हैं। बावजूद इसके कहीं से कोई ठोस पहल होती नहीं दिखती है। जाम नाली और पसरा हुआ कचरा देख मालूम पड़ता है कि यहां एक अरसे से नाली और आसपास की सफाई नहीं की गई है।

इस संबंध में जवाहरनगर पंसस प्रतिनिधि रॉबिन मुखर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कचरा फेंकने के लिए यहा बड़ा डस्टबिन लगाया है, बावजूद इसके लापरवाह लोग नाली के आसपास ही कचरा फेंक जा रहे हैं। जिससे नाली जाम हो रहा है और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन पहले आसपास के लोगों को अपनी आदत सुधारना होगा और स्वच्छता के प्रति गंभीर होना होगा।

By Admin

error: Content is protected !!