गुमला: पीरामल एडीसी टीम गुमला एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे घाघरा प्रखंड के सभागार कक्ष में समर कैंप प्रमाण पत्र वितरण एवं गूगल रीड अलंग एप्लीकेशन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी घाघरा विष्णुदेव कच्छप, विशिष्ट अतिथि राज्य प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह, पीरामल एडीसी टीम के प्रोग्राम मैनेजर मोहसिन हाशमी, प्रोग्राम लीड प्रमोद कुमार जयसवाल, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी पुष्पा टोप्पो उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप के द्वारा समर कैंप के दौरान सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए इस प्रकार के आयोजन के लिए पीरामल फाउंडेशन एडीसी टीम और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन टीम की सराहना किया।

पीरामल फाउंडेशन की एडीसी टीम के मोहसिन हाशमी और प्रमोद कुमार जायसवाल ने बताया कि इस कैंपेन के तहत प्रखंड के सभी गांव समुदाय में 238 स्वयंसेवकों के द्वारा कक्षा 6 एवं 7 के शैक्षणिक रूप से पिछड़े 2142 बच्चों के साथ एक माह तक कैंप संचालित किया गया। जिसके तहत समुदाय में बच्चों के बीच भाषा की गतिविधि आयोजित की गई। जहां बच्चें खेल-खेल में पढ़ना लिखना सीखें। कैंप में समुदाय के लोगों की भी काफी भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि समर कैंप के आयोजन से बच्चों के सीखने के स्तर मे 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है। समर कैंप के दौरान प्रत्येक दिन पढ़ने की सामग्री साझा की जाती थी।

वहीं पीरामल टीम के सदस्य लगातार फॉलो अप और फीडबैक लेते रहें है। प्रखंड में संचालित समर कैंप का सफल संचालन हेतु सुनील वर्मा, गोविंद नारायण चौधरी, अभिषेक कुमार, कदोमाली, रिंकी पंडित एवं पीरामल एडीसी टीम से गांधी फैलो सुपर्णा मोदक निरंतर फील्ड मॉनिटरिंग एवं सपोर्टिंग का कार्य करते रहे।

कार्यक्रम के दौरान अथितियों द्वारा बच्चों के साथ सक्रिय रूप से समर कैंप संचालित करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं कौशल बढ़ाने से संबंधित गूगल रीड अलंग ऐप का प्रशिक्षण 95 स्वयंसेवकों को प्रदान किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रतीक्षा किरण, आशा कुमारी, रेशमा कुमारी, प्रमिला महतो, सुशांति कुमारी, पूनम महतो, मिनी कुमारी, विजय साहू, रीना देवी, निजा कुमारी, उमी कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, रोहित साहू, बाल कृष्ण निषाद सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!