खबर सेल
साहिबगंज: झारखंड सरकार के द्वारा हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सम्मानित साहिबगंज जिला की वूशु खिलाड़ी कोमोला कुमारी और मृत्युंजय राय को साहिबगंज जिला प्रशासन की ओर से बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण निबंधन विभाग तथा पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग हफीजुल हसन, राज्य सभा सांसद महुआ माजी, ओलंपियन रीना कुमारी समेत अन्य अतिथियों की उपस्थिति में जिले की बरहरवा निवासी जूनियर राष्ट्रीय वूशु चैंपियनशिप केरल 2022 की कांस्य पदक विजेता कोमोला कुमारी एवं कोमोला कुमारी के कोच मृत्युंजय कुमार राय को सम्मानित किया गया है।
इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव अपने जिले का गौरव मान बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा है कि जिले के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में खेल की और भी संभावनाएं बढ़ेगी तथा अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे।
बधाई देनेवालों में पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव कोच योगेश यादव, अशोक साहनी सहित जिले के खेलप्रेमी भी शामिल हैं।