धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर रविवार की सुबह धनबाद मंडल कारा में औचक छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार कारा पहुंचे जिला के वरीय अधिकारियों और पुलिस बल ने कारा के विभिन्न वार्डों में छानबीन की। कई कैदियों से भी पूछताछ की गई। छापेमारी में मोबाइल चार्जर सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। हालांकि जब्त सामानों के संबंध में अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
