रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंबा प्रसाद बैठक में उपस्थित रही।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार के द्वारा उपायुक्त सहित समिति के अन्य सदस्यों को राइट टू एजुकेशन पोर्टल पर वर्तमान में मान्यता प्राप्त करने हेतु प्राप्त कुल 13 विद्यालयों द्वारा दिए गए आवेदन एवं उनके द्वारा उपलब्ध कराया गया दस्तावेजों की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान उपायुक्त ने माननीय विधायक बड़कागांव एवं समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त सभी आवेदनों की विद्यालयवार समीक्षा करते हुए विद्यालयों को मान्यता देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिन विद्यालयों द्वारा किसी कारणवश कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है अथवा आहर्ता पूरी नहीं की गई है, उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान करने के संबंध में भी उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिए।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।