लातेहार: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य समारोह स्थल खेल स्टेडियम में उपायुक्त हिमांशु मोहन द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज भारतवर्ष के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समारोह में उपस्थित माननीय विधायक गण, जनप्रतिनिधिगण, व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारीगण, लातेहार जिला के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, सभी पदाधिकारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं एवं लातेहार जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। आज हम भारतवासी स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे हैं। इस अवसर पर हम अपने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं उनके संकल्प और आकांक्षाओं को पूरा करने की शपथ लेते हैं।
भारत देश के स्वतंत्रता को 76 वर्ष पूरे होने का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण भारत वर्ष में भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान का शुभारंभ 12 मार्च 2021 से किया गया है, जो आज 15 अगस्त 2023 तक यह अभियान चलेगा। आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से सभी भारतीय नागरिक हर घर तिरंगा फहरा कर सच्चे देश भक्ति, एकता का प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए आगे बढ़ सकते हैं। भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं आजादी की 76 वर्ष पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है, तो हम लातेहार वासी भी इस महोत्सव में सम्मिलित होकर “हर घर तिरंगा” लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने विकास योजनाओं में उपलब्धि की दी जानकारी
77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिले में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लातेहार जिला अन्तर्गत मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबतक 79789 घर के मनरेगा मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराते हुए 2731534 मानव दिवस का सृजन किया गया है e-FMS के तहत FTO के माध्यम से कुल 69.30 करोड़ रूपये का मजदूरी भुगतान किया गया है। बिरसा मुण्डा आम बागवानी योजना के तहत किसानों के आय वृद्धि के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष-2023-24 में फेज-1 में 700 एकड़ एवं फेज-2 में 800 एकड़ कुल- 1500 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके तहत लगभग 168000 फलदार वृक्ष लगाये जाएंगे।
अमृत सरोवर योजना अंतर्गत कुल- 160 सरोवर का निर्माण / जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है जिसमें 80 सरोवर का निर्माण / जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (SPMRM) के तहत् तृतीय चरण में लातेहार जिला के प्रखण्ड बरवाडीह अन्तर्गत जनजातीय रूर्बन कलस्टर मंगरा के ग्राम पंचायत मंगरा एवं उकामाड़ का चयन किया गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन से SLEC के द्वारा 29 योजनाओं का डी०पी०आर० स्वीकृत है। विभाग से प्राप्त राशि 7.51 करोड़ रूपये के विरूद्ध 4.23 करोड़ रूपये खर्च किया गया है। उक्त योजना के तहत मॉडल स्कूल, मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक पुस्ताकालय, पेभर ब्लॉक रोड, रूरल हॉट आदि का 17 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी है एवं 06 का कार्य प्रगति पर है।
दीनदयाल उपाध्याय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत 8807 सखीमंडल का गठन कर 1,02,382 गरीब परिवार को जोड़ा गया है। योजना अंतर्गत कुल 8652 सखी मंडल का चक्रीय निधि एवं कुल 8444 सखी मंडल को सामुदायिक निवेश निधि से आच्छादित किया गया है। कुल 7380 सखी मंडल को बैंक ऋण दिलाया गया है। फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत लातेहार जिला में कुल 942 सखी मंडल सदस्यों को एक वर्ष तक का व्याज मुक्त लोन प्रदान कर सहयोग किया गया है। जोहार परियोजना के अंतर्गत कुल 7750 परिवारों को पशुपालन की गतिविधियों से जोड़ा गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल लक्ष्य 57991 के विरूद्ध शतप्रतिशत आवासों की स्वीकृति दी गयी है जिसमें कुल 55631 आवासों को पूर्ण कर ली गई है तथा शेष आवास निर्माणाधीन है।
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल लक्ष्य 1392 के विरूद्ध 1392 आवास की स्वीकृति दी गयी है, जिसमें कुल 1270 आवासों को पूर्ण कर ली गई है तथा शेष 122 आवास निर्माणाधीन है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य 210 के विरूद्ध 120 आवास की स्वीकृति दी गयी है। इसके अलावे उपायुक्त ने जिला में विभिन्न योजनाओं की स्थिति और उपलब्धियों को साझा किया।
वहीं स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान परेड में अव्वल रही टुकड़ियों को प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में प्रथम सीआरपीएफ लातेहार , द्वितीय लातेहार जिला बल पुरुष एवं तृतीय स्थान पर आई.आर.बी महिला रहे l जिन्हे उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला अंतर्गत मैट्रिक एंव इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन,वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।