लातेहार: उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वनाधिकार अधिनियम के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र के प्रस्ताव तथा सामुदायिक वन पट्टा के प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के द्वारा विमर्श के उपरांत डीवीसी नार्थ कर्णपुरा (पिपरवार) सब स्टेशन से पूर्व मध्य रेल धनबाद के टीसीएस बालूमाथ तक 132 के0वी0 ट्रांसमिशन लाईन हेतु, मगध रेलवे साईडिंग हेतु, आईआरबी -04 के स्थापना हेतु मौजा लटदाग में भूमि अपयोजन हेतु, ग्राम रामसेली सुग्गाबांध में कम्युनिटी सेंटर निर्माण हेतु, ग्राम गसिगड़ा में कम्युनिटी सेंटर हेतु वनाधिकार अधिनियम के तहत अनापत्ति पर निर्गत करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा मनिका प्रखंड अंतर्गत ग्राम-अगरडीहा मंधनिया में सरना स्थल हेतु समेत चंदवा प्रखंड अंतर्गत लुकईया गंझुटोला एवं ग्राम काली डुमारो में सामुदायिक वन पट्टा निर्गत करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
बैठक में उप निदेशक पीटीआर दक्षिणी कुमार आशीष, वन प्रमंडल पदाधिकारी लातेहार रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।