शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं मुहर्रम : डीसी
रामगढ़: मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने सभी को आगामी मुहर्रम पर्व की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की।
बैठक उपायुक्त ने बिना वैध लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी लाइसेंस धारी अखाड़ों को निर्धारित रूट से ही जुलूस आयोजित करने एवं किसी भी परिस्थिति में रूट ना बदलने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पर्व के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कोई अफवाह सामने आती है तो इसकी जानकारी त्वरित रूप से नजदीकी थाना अथवा जिला प्रशासन को दें ताकि ससमय उसपर कार्रवाई की जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त औऋ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्ती करने एवं हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ हीपर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। वही कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल एवं अग्निशमन अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने एवं आवश्यकता अनुसार त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्यों, अखाड़ों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।