यातायात जागरूकता को लेकर पंपलेट और बुकलेट का किया वितरण

रामगढ़:  जिला अंतर्गत चुट्टूपालू घाटी में आये दिन होती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ मनीषा वत्स ने चुट्टूपालू घाटी और पुनदाग टोल प्लाजा का निरीक्षण किया।

चुट्टूपालू घाटी के निरीक्षण के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने उपस्थित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा के क्रम में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गंडके मोड तथा ब्रेक फेल होने की स्थिति में सुरक्षा दृष्टिकोण से बालू के बैग्स रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने टोल प्लाजा और एनएचएआई के पदाधिकारियों को पर्याप्त संख्या में घाटी में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों से संबंधित साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी चालकों को वाहन चलाने के दौरान अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने सहित अन्य नियमों का पालन करने, वाहन के फिटनेस पर विशेष ध्यान देने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर जागरूक किया।

मौके पर वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट और बुकलेट का वितरण भी किया गया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक विक्की आनंद, सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक ऋषिकांत, ट्रैफिक पुलिस और टोल प्लाजा के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!