रांंची: पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी रंजन गोप उर्फ रंजन महतो को पंडरा ओपी क्षेत्र के सूर्यानगर से गिरफ्तार किया है। रंजन महतो पिठौरिया के सांगा में हकीम अंसारी के स्टोन क्रशर प्लांट में अगजनी सहित कई कांडो में वांछित था। उसके पास से अगजनी की घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल एंव पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार एसएसपी रांंची को गुप्त सूचना मिली की पिठौरिया थाना क्षेत्र स्थित हकीम अंसारी के स्टोन क्रशर प्लांट में आगजनी की घटना को अंजाम देने और लेवी न देने के कारण पुनः क्षति पहुंचाने की योजना बनाता उग्रवादी रंजन गोप उर्फ रंजन महतो पंडरा ओपी क्षेत्र में रह रहा है।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,रांची के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी कर उसे किराए के एक मकान से गिरप्तार किया गया। पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।