गोड्डा: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के राजमहल कोल परियोजना ललमटिया में कार्यरत विस्थापित भू-दाता मजदूर रविवार को सुबह 8 बजे से जीएम ओपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। कर्मियों ने बताया कि महिला मजदूरों को जबरन सिक्युरिटी का काम सौंपा जा रहा है। साथ ही संडे एवं हॉलिडे से भी मजदूरों को वंचित किया गया है।
बताया गया कि ईसीएल परियोजना को जमीन देकर नौकरी मिली है। अब वर्षों बाद परियोजना द्वारा अलग-अलग हथकंडे अपनाकर प्रताड़ित करना शूरू कर दिया है। जिस तरह जबरन जमीन अधिग्रहण किया गया था, उसी तरह जबरन महिला मजदूर को सेक्युरिटी गार्ड में काम करने के लिए कहा जा रहा है।
वहीं स्थानीय विधायक लोबिन हेंब्रम और पूर्व जिला परिषद रामजी साह धरने की जानकारी पर ओसीपी पहुंचे और कर्मियों के समर्थन में धरने पर बैठ गये।
विधायक ने लोबिन हेंब्रम ने कहा कि ये मजदूर यहां के रैयत है, ईसीएल परियोजना में इनकी जमीन गयी है। उसके बदले में इनलोगों को नौकरी दी गई है। अब बेवजह इन लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
वहीं धरने की जानकारी पर परियोजना के जीएम (ओपी) प्रदीप कुमार नायक धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। खबर लिखे जाने तक कर्मी धरने पर बैठे रहे।