हेट टोला में 12.5 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन |
• विधायक ने मंदिर के सौंदर्यीकरण में सहयोग और महिला जागरण टीम को वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने का किया वादा
हजारीबाग: सदर प्रखंड के बेहरी पंचायत स्थित हेट टोला में विधायक निधि के साढ़े बारह लाख़ रुपए की लागत की सामुदायिक भवन का शिलान्यास रविवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक मनीष जायसवाल के पहुंचने पर फूल माला पहनाकर और नारा लगाकर स्वागत किया।
शिलान्यास के पश्चात विधायक मनीष जायसवाल स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। ग्रामीणों के सार्वजनिक आग्रह पर उन्होंने यहां निर्माणाधीन मंदिर के सौंदरीकरण में हर संभव सहयोग के साथ स्थानीय महिला जागरण समिति को वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने का वादा भी किया ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सामुदायिक भवन समाज हित के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। ग्रामीण अपने किसी भी सामाजिक और व्यक्तिगत कार्य-प्रयोजन का निष्पादन यहां कर सकेंगे ।
मौके पर विशेष रूप से सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार, सदर मंडल पश्चिमी अध्यक्ष रंधीर पाण्डे, महामंत्री दमोदर प्रसाद, बजरंग दल जिला प्रमुख नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, मोहन कुमार, धीरज कुमार, देवकी राणा, रूपेश राणा, भवानी महतो, सुरेश कुमार, भोला राणा, जगदीश महतो, जीवन महतो, विनोद कुमार, बिक्की कुमार महतो, बिनोद कुमार, बिक्की कुमार महतो, चंद्रीका महतो, विनय कुमार प्रसाद, नरसिंह राणा, भुनेश्वर राणा, संजय महतो, तिलक महतो, अभिषेक कुमार राणा, पंकज कुमार राणा, प्रमोद प्रसाद, प्रेमचंद राणा, जुगल महतो, महादेव राणा, राजु कुमार, रवि राणा, अजय राणा, पुरन महतो, गणेश महतो, लालू महतो, उमेश महतो, शशिकांत राणा, राजन प्रसाद, बिरू कुमार, मोहन प्रसाद, फलनी महतो, रामेश्वर राणा, फलेंदर कुमार, आकाश राणा, संदीप महतो, विजय राणा, बाश्देव प्रसाद, पुनम देवी, किरण राणा, मंजु देवी, बसंती देवी, मोहन प्रसाद, टिवंकल देवी सहित सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।