रांंची: साहिबगंज एसपी नौशाद आलम को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है। शुक्रवार को समन जारी करते हुए उन्हें आगामी 22 नवंबर को पूछताछ के लिए जोनल कार्यालय रांंची बुलाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक साहिबगंज में अवैध उत्खनन से संबंधित मामले में पूछताछ की जाएगी। मामला अवैध खनन में ईडी के गवाह विजय हांसदा से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार अवैध खनन के शुरुआती जांच में गवाह विजय हांसदा अब गवाही से मुकर रहा है।
