रांंची: प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार मनी लाउंड्रिंग की जांच के तहत अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के लगभग 16-17अधिक ठिकानों पर सुबह 08 बजे एकसाथ रेड पड़ी है। विधायक के रांंची सरकारी आवास सहित हजारीबाग, बड़कागांव सहित कई जगह पर छापेमारी की गई है। साथ ही कई रिश्तेदारों और करीबी अधिकारियों के ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा है। जहां बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंचे ईडी के अधिकारी फिलहाल छानबीन कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कथित रूप अवैध बालू खनन और वसूली के मामले में प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट को आधार बनाते हुए इडी ने जांच शुरू की है।