रामगढ़: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में ईद के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा “नूर-ए-रमज़ान” की प्रस्तुति से हुई। वहीं कक्षा 1 के बच्चों ने “सबको ईद मुबारक” कहकर त्योहार की खुशियों को साझा किया। मौके पर कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध कव्वाली “भर दे झोली” गाकर अनोखा समां बांध दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा सात के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सूफ़ी नृत्य रहा, जिसने समारोह में एक आध्यात्मिक रंग भर दिया। इस सुंदर नृत्य से प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश दिया गया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने प्रेम तथा आपसी भाईचारे पर जोर देते हुए कहा कि तकलीफ में एक दूसरे के काम आना ही अच्छे इंसान की निशानी है। इंसानियत दुनिया में सभी धर्म से ऊपर है। कहा कि ईद पर्व हमें प्रेम, शांति, सौहार्द, और भाईचारे का संदेश देता है।