रामगढ़: ईद-उल-फितर पर्व सोमवार को रामगढ़ शहर सहित जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार को ईद का चांद देखा गया। सोमवार को मुस्लिम समाज के लोग निर्धारित समय पर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे। ईद के खुतबे के साथ इमाम ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। जिसमें नमाजियों ने अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने ईद के मौके पर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। पर्व को लेकर युवा और बच्चे खासे उत्साहित दिखे।
अवसर पर रामगढ़ शहर के सहित बरकाकाना, चितरपुर, गोला, रजरप्पा, कुजू, मांडू भुरकुंडा, पतरातू क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाई गई। लोगों ने अपने परिजनों को उपहार भेंटकर खुशियां बांटी। वहीं एक-दूसरे के घर जाकर ईद की सेवईयों और लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद उठाया।
भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास हर्षोल्लास से मनी ईद
भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के इलाके में ईद हर्षोल्लास से मनाई गई। अवसर पर पतरातु जामा मस्जिद, भुरकुंडा गुलशने रजा मस्जिद, महुआ टोला, चैनगड्डा, सौंदा डी, रिवर साइड चिकोर,सहित क्षेत्र के तमाम मस्जिदों ईदगाहो में तय समय पर ईद की नमाज अता की गई। नमाजियों ने अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी और लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद उठाया। ईद पर बाजार सहित चौक-चौराहों पर चहल-पहल भी काफी देखी गई।
वहीं सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला दिन भर जारी रहा। पर्व के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस भी चाक चौबंद रही। ईद की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास पुलिसकर्मी तैनात दिखे।