रामगढ़ : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के बुध बाजार स्थित शिवनगर में बिजली का करंट लगने से एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस ने मामले की जांच कर शव को कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय सीसीएल क्वार्टर में रह रहे गोपाल साव (53वर्ष) के क्वार्टर में बिजली की सप्लाई तकनीकि कारणों से बाधित थी। सोमवार की शाम गोपाल साव खुद सरकारी जलमिनार पर चढ़कर मरम्मती करने लगे। इस दौरान करंट की चपेट में आ गये। काफी देर तक उनका शरीर जलमिनार से लटका रहा। स्थानीय लोगों से बांस के सहारे तार छुड़ाया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। मृतक प्राईवेट मजदूर थे। घटना के वक्त घर में उनकी पत्नी थी। बच्चे बाहर रहते हैं। घटना से शिवनगर में शोक का माहौल है।