बड़कागांव : प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख फुलवा देवी की अध्यक्षता हुई। जिसमें उपसमितियों के लिए अध्यक्षों का चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कृषि एवं उद्योग समिति अध्यक्ष रंजीत चौबे, संचार तथा संकर्म समिति अध्यक्ष कृष्णा राम, वन एवं पर्यावरण समिति अध्यक्ष प्रभु राम, संचार तथा संकर्म समिति अध्यक्ष कृष्णा राम और सहकारिता समिति की अध्यक्ष राखी देवी मनोनीत की गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सक डॉ बीएन प्रसाद, उप प्रमुख वचन देव कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशीष पासवान, मोहम्मद खुर्शीद, पंचायत समिति सदस्यों में रितेश कुमार ठाकुर, बभनी देवी, किशोर कुमार बेदिया, संगीता कुमारी, मेघा कुमारी, रमणिका कुमारी, मोहन महतो, निर्मल राम, उपेंद्र प्रसाद, कोशीला कुमारी, सुनीता देवी, गणेश साव, उर्मिला कुमारी, शबनम प्रवीण, संगीता कुमारी, मालती कुमारी, सुमन कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।