रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के जोड़ा तालाब के निकट मंगलवार को करंट से दो मवेशियों की मौत के बाद तेलियातू सहित आसपास के क्षेत्र में रोकी गई बिजली आपूर्ति 30 घंटे बाद बुधवार को बहाल हो सकी। दूसरे दिन दोपहर एक बजे बिजली कर्मी पहुंचे और जिस झूलते हुए 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर दोनों मवेशियों की मौत हुई थी, उसे हटा दिया गया। वहीं नया पोल गाड़कर कनेक्शन किया गया। जिसके बाद शाम छह बजे के लगभग बिजली आपूर्ति बहाल हुई। इधर, बुधवार को घटनास्थल पर ही मवेशियों का पोस्टमार्टम कर ही दफना दिया गया।
वहीं मवेशियों की मौत के मामले में मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार कागजी कार्रवाई चल रही है। इधर, बताया जाता है कि मवेशी मालिक ने बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मवेशियों की मौत का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की अपील की है।
