Entrepreneurship awareness program organized in Chokad of Gola block

रामगढ़:  जिले के स्थानीय उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय रांची द्वारा गोला प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन चोकाद में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक एमएसएमई गौरव ने योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को उद्यम पंजीकरण एवं पीएम विश्वकर्म योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भावी उद्यमियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आवाहन किया।

वहीं बैंक ऑफ़ बड़ौदा, गोला, के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुभव कुमार शांडिल्य ने उद्यमियों के विकास हेतु उपलब्ध ऋण सुविधाओं, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मौके पर उपस्थित चोकाद पंचायत के उप मुखिया अविनाश कुमार एवं वार्ड सदस्य नरेंद्र नाथ मुखर्जी ने सभी प्रतिभागियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान ईओडीबी प्रबंधक डीआईसी अंशुमन सिंह, कई स्थानीय उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!