रामगढ़: भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से कृषक भवन प्रखंड गोला में सोमवार को उद्यमिता विकास समन्वय मेला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मेले में गोला प्रखंड के विभिन्न गांवों से 150 महिलाओं ने भाग लिया, इन महिलाओं को पहले छह दिवसीय प्रशिक्षण भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा दिया जाएगा है। वहीं इस मौके पर सरकारी विभाग के अधिकारियों ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे उद्यमिता विकास परियोजना के बारे में जानकारी दिया गया।

अवसर पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना निदेशक ने ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता विकास के महत्व को बताया। लाभार्थी महिलाओं  किरण देवी, रूदन देवी, परिणीता देवी ने अपने अनुभव साझा किए और महिलाओं को व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया। वहीं  कार्यक्रम में जर्मन कोऑपरेशन संस्थान के झारखंड राज्य के तकनीकी सलाहका शरत सिंह के द्वारा भी कई जानकारियां दी गई।

 मौके पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पतंजलि चौधरी, मनरेगा के बीपीओ कामाख्या प्रसाद, जेएसएलपीएस के बीपीओ जोहार लोकेश्वर साहू, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पंकज तिवारी, एसवीईपी परियोजना के नोडल राजेश कुमार, जिला उद्योग केंद्र रामगढ़ से अभिषेक कुमार, कृषि पदाधिकारी प्रखंड गोला के अनिल कुमार, विजय ओझा उपप्रमुख गोला, सपोर्ट संस्था के टीम लीडर तिग्गा, मेंटर नागेंद्र कुमार, कुंदन कुमार गोप और धीरन महतो मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!