साहिबगंज : आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है।
इसी के तहत गुरुवार को के RSETI, लोहंडा में उद्यमिता पखवाड़े का शुभारंभ उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, एलडीएम सुधीर कुमार, महाप्रबंधक उद्योग विभाग एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस के द्वारा संयुक्त रूप से किया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सखी मंडल समूह की महिलाएं लघु उद्योग से जुड़कर सफल उद्यमी बन सकेंगी।
अवसर पर उप विकास आयुक्त ने सभी सखी मंडल के दीदियों को उद्यम लगाने एवं बैंक के द्वारा ऋण प्रदान करने पर मार्गदर्शन प्रदान किया साथ ही मुद्रा ऋण और अन्य ऋण उपलब्ध कराते हुए उद्यमिता को बढ़ावा देने के संबंध में मार्गदर्शन किया गया।
इस दौरान उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी परियोजना के बारे में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को 35% सब्सिडी पर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है और आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने एक जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे जिले में उद्यमिता पखवारा के तहत राज्य के द्वारा दिए गए लक्ष्य एवं किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तृत जानकारी सभी को प्रदान की।