बारियातू (लातेहार) : प्रखंड के फुलसू पंचायत अंतर्गत मुक्की के इंदिरा महुआ के समीप ग्रामीणों ने एक अजगर को पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा महुआ के पास लालदेव गंझू अपने बकरे को चराने के लिए गये थे। वहीं पेंड़ पौधे की झुंड में विशाल अजगर उसके बकरे को दबोचकर निगलने का प्रयास करने लगा। बकरे का शोर सुन पशुपालक लालदेव गंझू पहुंचे और अजगर को बकरे को जकड़े हुए देखा। उन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। बकरे को बचाने की कवायद शुरू हुई। हालांकि अजगर बकरे को निगलने में नाकाम रहा, लेकिन अजगर की जकड़ में बकरे ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर घने जंगल में छोड़ दिया गया।