वाईबीएन यूनिवर्सिटी में रविंद्रनाथ टैगोर जयंती पर हुई निबंध प्रतियोगिता

रांची: वाईबीएन यूनिवर्सिटी में रविंद्रनाथ टैगोर जयंती पर गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वाईबीएन कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में “भारतीय साहित्य में रविंद्रनाथ का योगदान” विषय पर निबंध प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में B.Ed के सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने भाग लिया।  जिसमें अमर महतो ने पहला, सोशन टोप्पो ने दूसरा और  सोनाली डुगडुग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विश्वविद्यालय के कुलपति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन रामजी यादव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहां शिक्षा का मुख्य उद्देश्य आपको भारत का एक सभ्य नागरिक बनना है, ना कि केवल शिक्षित बनाना। उन्होंने कहा कि रविंद्रनाथ टैगोर का भारतीय साहित्य में अतुलनीय योगदान रहा है।

प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ कौशल किशोर और सह कार्यक्रम अधिकारी डीएलएड विभागाध्यक्ष संगीता गोप के  देखरेख में संपन्न हुआ।

अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. कैलाश नाथ सिंह यादव, डॉ. सुभाष यादव, डॉ. मांडवी राय, डॉ. सुभाशीष सिन्हा, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. सलमा खातून, डॉ. संदीप आनंद सहित अन्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!