सयाल ‘डी’ परियोजना में सेल संचालन समिति ने उपलब्ध कराया पेलोडर

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र की सयाल परियोजना अंतर्गत संचालित लोकल सेल संचालक समिति सौन्दा बस्ती के द्वारा गुरुवार को पेलोडर उपलब्ध कराया गया। सौंदा बस्ती की महिलाओं ने एकजुट होकर सयाल परियोजना की आउटसोर्सिंग माइंस पहुंच लोकल सेल की लोडिंग के कार्य में पेलोडर के जाने से पहले विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के पश्चात् महिलाओं ने पेलोडर को लोकल सेल की गाड़ी की लोडिंग के लिए लोडिंग पॉइंट पर भेजा गया। महिलाओं ने बताया कि यह पेलोडर सौन्दा बस्ती की महिला समूह के द्वारा लोकल सेल की लोडिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है।

मौके पर अध्यक्ष दयानंद प्रसाद एवं सचिव अंबर कुमार ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में शत प्रतिशत रोजगार में स्थानीय ग्रामीणों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। सयाल परियोजना में संचालित लोकल सेल में सौंदा बस्ती, सरैया टोला का पेलोडर एवं हाइवा को ही प्राथमिकता दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन सयाल रोड सेल में कोयले का ऑफर बढ़ाते हुए अगली बार 40000 टन कोयला उपलब्ध कराएं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।

मौके पर मुख्य रूप से वासुदेव साहू, सुजीत कुमार उर्फ डब्लू, रमेश मुंडा, भरत प्रसाद, सुमित प्रसाद, गोपाल प्रसाद, अशोक प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, हरिहर प्रसाद, अनूप साहू, हरिनारायण प्रसाद, नितेश प्रसाद, पवन बाउरी, गुड्डू बाउरी, संदीप कुमार, मुकुल प्रसाद, प्रेम प्रसाद, मिंटू प्रसाद, मंजू देवी, संजू देवी, अंजू प्रजापति, अंजू बाउरी, बबलू प्रसाद, राज कुमार, सोनू कुमार, देवनंदन प्रसाद, सुमित कुमार, तिलेश्वर साहू, संजय कुमार, राजदीप प्रसाद, संजय मुंडा, ललित प्रसाद, टिंकू प्रजापति, राजीव कुमार, सूरज कुमार, बादल बाउरी, अजय कुमार, बंधु करमाली, संजय गिरी, चितरंजन कुमार, अभिषेक कुमार, छोटन प्रसाद, जयकेश करमाली, सूरज साव, गोपाल प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!