हजारीबाग: खिरगांव क्षेत्र अंतर्गत हबीबीनगर में बुधवार को विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल को सील कर जांच पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल पर छानबीन की है। मामले के संबंध में फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।
मिली जानकारी के अनुसार हबीबी नगर में सद्दाम अपनी जमीन पर झाड़ियों की साफ सफाई कर रहा था। इस क्रम में शाम तकरीबन चार बजे कुदाल जमीन में किसी विस्फोटक चीज से टकरा गया। जिससे भीषण धमाके के साथ विस्फोट हो गया। बताया जाता है कि घटना में सद्दाम, उसकी पत्नी समेत एक बच्ची की मौत हो गई है। जबकि विस्फोट में एक मवेशी की भी मौत की जानकारी मिल रही है।
मामले पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पुलिस प्रशासन से मामले गहन जांच करने की बात कही है। बताया जाता है कि वर्ष 2016 में हबीबीनगर में बम विस्फोट का मामला सामने आया था। घटना में पांच लोगों की जान चली गई थी।
