साहिबगंज: फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक उर्दू स्कूल प्रांगण में मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता रंजीत यादव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी एक अगस्त को रांची में प्रस्तावित डीलर संघ का धरना प्रदर्शन खाद्य आपूर्ति मंत्री से वार्ता के बाद स्थगित हो गया है। अब खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं विभागीय सचिव से डीलरों के द्वारा मानदेय की मांग की जाएगी।

जिला आगमन पर मुख्यमंत्री से डीलर संघ के प्रतिनिधि मिलेंगे। धोती, साड़ी, दाल, नमक का भी कमीशन गेहूं चावल के भांति दिया जाए। सरकार एवं विभाग द्वारा एसटी एवं एससी का लिस्ट मांगा जा रहा है। जिसका डीलर संघ पूरजोर विरोध करता हैं क्योंकि विभाग के पास एससी एवं एसटी का सूची पहले से मौजूद है।

बैठक में मुख्य रूप से डीलर संघ के प्रदेश सचिव अनवर अली, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, अशोक साह, दिनेश पासवान, मदन पासवान, भोले, अब्दुल हन्नान, आरती देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!