MLA Amba Prasad provided financial support to the victim of liver diseaseMLA Amba Prasad provided financial support to the victim of liver disease

बड़़कागांव: विधायक अंबा प्रसाद ने लीवर रोग से पीड़ित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग दिलाया है। विधायक ने मंगलवार को अंबाजीत गांव निवासी मरीज रूपेश कुमार पिता बंधु भुईयां के परिजनों को 50 हजार का चेक देते हुए स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

बताया जाता है कि रूपेश कुमार लीवर रोग से ग्रस्त है। परिजनों ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए विधायक से सहयोग की अपील किया। जिसपर पहल करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से सहयोग देने का आग्रह किया। इधर 50 हजार का सहयोग मिलने पर रूपेश के परिजनों ने विधायक के प्रति आभार जताया।

मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, नापो खुर्द पंचायत मुखिया गणेश साव, चंद्रिका साव, दिनेश प्रसाद, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता सहित कई उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!