हजारीबाग: जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय, इचाक में सेमेस्टर -1 की आंतरिक परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमें 1506 विद्यार्थी शामिल हुए।
अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने कहा कि इस आंतरिक परीक्षा से विद्यार्थियों में फाइनल परीक्षा का आकलन करने में आसानी होती है। जिससे विद्यार्थी में जो डर की भावना होती है। वे समाप्त हो जाते है। सभी विद्यार्थियों में डर बना हुआ था कि चार वर्षीय पाठ्यक्रम में किस प्रकार का परीक्षा होगी। इस आंतरिक परीक्षा से सभी विद्यार्थीयों में डर समाप्त हो गई और सभी विद्यार्थी आंतरिक परीक्षा को देकर निकलते समय विद्यार्थियों में खुशी का माहौल देखी गई।
परीक्षा को संपन्न करवाने में संपन्न करवाने में महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक अजय उरांव, शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, रियाज अहमद, अजीत हंसदा, आशीष पांडे, संगम कुमारी, दीपक प्रसाद, गायत्री शर्मा, विनोद कुमार मेहता, कृष्ण कुमार मेहता, राज कुमार, प्रिया कुमारी, सुनीता टोप्पो, संजय प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।